Sunday, 7 March 2021

फैशन शो मे माडलिंग करने वाली युवतियां करें आवेदन

 राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर।कपिलवस्तु महोत्सव मे इस वर्ष माडलिंग करने के इच्छुक युवतियों के लिए सुनहरा मौका दिया गया है।जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह के कार्यालय से जारी सलाह के अनुसार 13,14 एवं 15 मार्च को प्रस्तावित कपिलवस्तु महोत्सव मे 18से 30 वर्ष के मध्य की युवतियां आवेदन कर सकती हैं।इसके लिए लोहिया कला भवन मे 08 मार्च को रिहर्सल होगा ।इच्छुक प्रतिभागी 10 बजे से आ सकती हैं।साथ मे हाई हील बूट या शूज जो कि अनिवार्य नहीं है के साथ उपस्थित होकर चयन मे भाग ले सकती है।इच्छुक प्रतिभागी 9454464745और 8795975806 पर संपर्क करें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...