राकेश दूबे सहसम्पादक
बाँसी। सोमवार 08.3.2021 को तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी जग प्रवेश व तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर पट्टे की जमीनों का वरासत कर उनके वारिसों को सौंपा ।इस कार्यक्रम मे कई गांव की महिलाओं ने हिस्सा लिया । महिला अधिकार और सुरक्षा के विषय मे उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने कहा कि देश की आधी आबादी को सुरक्षा सम्मान और अधिकार देना हम सबका कर्तव्य है।आज राष्ट्रीय महिला दिवस है।महिलाओं के सुरक्षा और अधिकार के लिए शासन प्रशासन समय समय पर आयोजन करता रहा है।इस दौरान वरासत पाए लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखलाई पडा कार्यक्रम के तहत शोभा, कौशल्या, प्रभावती, अनुमीन,तकुबुनिशा निशा, प्रेमा ,गुड़िया, राधा, इंद्रावती सतिया आदि महिलाओं को वसीयत खतौनी सौंपी गई ।कार्यक्रम मे लेखपाल रत्नाकर मिश्रा, सोमेंद्र कौशिक ,भानु प्रताप, हीरा ,अंसारी फ़्आज लेखपाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment