सिद्धार्थनगर। उत्सव प्रधान देश मे बृहस्पतिवार को फाल्गुन तेरस पर पडने वाले महाशिवरात्रि का धूम पूरे जिले मे चरम पर रहा।जिले के प्रत्येक शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया।मध्य रात्रि से ही श्रृद्धालुओं का लम्बी कतार मंदिरों के आगे दिखलाई पडा।इस बीच मे काफी संख्या मे शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान डटे रहे।
अध्यात्म के साथ गणितीय सिद्धांत का महत्व लिए महाशिवरात्रि पर कई जगह श्रीराम चरित मानस और कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे काफी बडे संख्या मे लोगो ने हिस्सा लिया।काफी स्थानों पर मेला भी लगा।बांसी क्षेत्र के मिठवल, रमवापुर दूबे आदि जगहो पर विशेष आयोजन किया गया।मटेश्वर नाथ के नाम से स्थित मंदिर पर आधी रात से ही कतार मे काफी श्रृद्धालु लोटे मे जल फूल नैवेद्य लिए अपनी बारी का प्रतीक्षा करते नजर आए।रमवापुर दूबे मे स्थापित प्राचीन मंदिर मे अखंड पाठ का आयोजन सतीश धर द्विवेदी और यशोदानंद धर द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को किया है जिसमे शुक्रवार को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है । खेसरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत टिकुइया मे पूर्णाहुति के साथ बडे भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी करुणा निधान जी के साथ नित्यानंद, श्रीचंद चौबे,मोनू चौबे ने फल आदि का वितरण किया।डुमरियागंज ब्लाक के खोरिया रघुवीर सिंह,गौरी पाठक मे अखंड पाठ का आयोजन किया गया।इसी तरह जिले के प्रत्येक ब्लाक के गांवों में धार्मिक आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment