राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। रविवार को, कम्हरिया युथ कमेटी के अध्यक्ष शाह खालिद मिस्बाही को विश्व प्रसिद्ध अरबी यूनिवर्सिटी जामिया अशरफिया मुबारकपुर से आलीम फाजिल कारी मौलवी के नाम से, नौ साल का शोध, तालीम सफर पूरा करने पर सम्मान और दस्तार प्रदान किया गया।
उनके इस महत्वपूर्ण सम्मान की सूचना मिलते ही क्षेत्र सहित देश-विदेश के विद्वानों, राजनेताओं और निबंधकारों की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस महत्वपूर्ण मुकाम को हासिल करने की जानकारी पाकर बड़ी संख्या प्रशंसक आज़मगढ़ पहुँचे। जहां उनको बधाइयां दी ।सम्मान लेकर घर ,कम्हरिया लौटने पर समाजवादी महिला सभा अध्यक्ष चमन आरा रायनी ,जलज कुमार मंडल पूर्व प्रमुख खेसराह ,तुफैल अहमद, बांसी नगर पालिका अध्यक्ष इदवारी पटवारी ,कमाल अहमद खान,मनोज बाबा ,शाहरुख खान के साथ क्षेत्र के कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और खुशी का इजहार किया।
विदित हो कि अपनी खिदमात की बिना पर इस छोटी सी उम्र में विश्व उर्दू एसोसिएशन कि तरफ से भी ईजाजी सनद भी पा चुके है।
No comments:
Post a Comment