Tuesday, 9 March 2021

शिक्षा अधिकरण विधेयक की प्रतियां फूंक कर पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने जताया विरोध

 वृजेश कुमार पाण्डेय, संवाददाता शिक्षा प्रकोष्ठ स्वतंत्र पत्रकार

पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण का विरोध किया। विरोध स्वरूप शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने अधिकरण की प्रतियां जलाईं। 

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शिक्षक प्रतिनिधियों  ने कहा सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग पर यह अधिकरण लागू किया है। अधिकरण के लागू होने पर हम शिक्षक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए वकील नहीं कर सकेंगे, बल्कि विभाग के अधिकारी निर्णय करेंगे।

 यह शिक्षक हित में नहीं है इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं। अभी सांकेतिक प्रदर्शन के तहत प्रतियों को जला रहे हैं। मांगों निस्तारण न होने की दशा में आगे प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति, टीचर एसोसिएशन अरेबिया शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ, माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ आदि शिक्षक संगठन शामिल हुए।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...