माता प्रसाद पाण्डेय, संवाददाता भारत भारी
ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल तीर्थ सागर भारत भारी हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर पर बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा भोले बाबा के जयकारों व घंटों की गूंज दिनभर गूंजती रही। भोर में क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर शिव भक्तों ने शिवालयों में
भांग, धतूरा, बेलपत्र, अक्षत, फूल के साथ जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजा-अर्चना की।पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। पूजा अर्चना करने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे। सुबह से ही व्रतधारी महिलाओं व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी।प्रशासन डुमरियागंज थाना अध्यक्ष कृष्ण देव सिंह ने सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल एवं महिला पुलिस तैनात किए थे। उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार थानाध्यक्ष कृष्ण देव सिंह हल्का लेखपाल आनन्द कुमार गौतम ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
सुबह से लेकर शाम तक पूजन-अर्चन का दौर जारी रहा। उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर कड़ाही चढ़ाई एवं मुंडन संस्कार भी कराते नजर आए एडवोकेट रवि पाण्डेय, दुर्गेश जायसवाल, रमन पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय, राजन शुक्ला, पंकज पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, दद्दन पाण्डेय, राजकुमार गौतम, वेद प्रकाश गौतम, रामपाल सिंह आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment