संवाददाता
अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए का है
शोहरतगढ़। शुक्रवार दिनाँक: 02 अप्रैल को को सायंकाल 04 बजे, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार कुँवर, प्रभारी चौकी कठेला, थाना ढेबरुआ द्वारा हमराह हे.का. सुरेश वरुण, हे.का. रामस्वरूप, हे.का. अवधेश, का. अखिलेश यादव, का. रामसेवक व का. पप्पू यादव के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान दो मुहा सांप के साथ 04 अभियुक्तों को पकडऩे मे सफलता प्राप्त किया है।इन गिरफ्तार अभियुक्तों मे कृष्णारक्षा उर्फ डब्ल्यू पुत्र विश्वनाथ निवासी आजादनगर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर तथा अरविंद कुमार पुत्र श्रीराम निवासी हुमायूंपुर मकान नंबर 448, रिफ्यूजी कॉलोनी थाना गोरखनाथ, विजय कुमार पुत्र ध्रुव नारायण प्रसाद निवासी जंगल डुमरी नंबर 1, थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व मुकुल कुमार पांडे पुत्र प्रभात कुमार पांडे निवासी अलहदादपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गत देवियापुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित वन्य जीव दोमुंहा सर्प एक अदद, (लंबाई करीब 47 इंच) और एक कार UP53-CN-3131 बरामद हुआ । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि इस प्रकार के सर्पों को लोगों में भ्रांति फैलाकर कि इस प्रकार के सर्पो को आसपास रखने से धनधान्य की संपन्नता और विपत्तियों के निवारण की शक्ति में वृद्धि होती है तथा इनसे कैंसर जैसी बीमारी का उपचार भी किया जाता है, छल करते हुए महंगे से महंगे दामों पर विक्रय किया जाता है । इस सर्प की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित कीमत करीब साठ लाख रुपये बताई जा रही है । चूंकि इस प्रकार के सर्प वन्य जंतु हैं और वह विधिक प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित वन्य जंतुओं की श्रेणी में आते हैं, इसलिए नियमानुसार वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को बुलवाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में थाना स्थानीय पर मु.अप.संख्या: 67/21 धारा 9,27,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 420 आई पी सी पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया ।
No comments:
Post a Comment