Saturday, 10 April 2021

कांग्रेस के पूर्व सांसद सहित नामजद 04 के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

राकेश दूबे सहसम्पादक

इटवा । शनिवार 09 अप्रैल को थाना इटवा के उप निरीक्षक मोतीलाल, हे0 का0 नागेन्द्र गौड़, का0 देवेश कुमार सिंह आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण पर थे, कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ दुफेडिया में जनसभा  कर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस सूचना पर उ0नि0 मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा कि इजहार अहमद, हजी मो0 मुकीम (पूर्व सांसद डुमरियागंज), जावेद मुकीम, सच्चिदानंद पाण्डेय, अब्दुल कलाम (एडवोकेट) व अन्य लगभग 30 - 35 समर्थकों के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए हाथ के पंजे के निशान का पोस्टर आदि लगाकर जनसभा  कर रहे थे । जो कि आचार संहिता की धारा 144 सीआरपीसी का उलंघन था । अतः थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 74/21 धारा 188/17 एच आई पीसी  दिनांक 09.04.2021 समय 05.30 बजे, दिनांक सूचना 09.04.2021 समय 08.30 बजे घटना स्थल- वहद ग्राम दूफेडिया, बफसला 05 किमी उत्तर - पूर्व वादी उ0 नि0  मोतीलाल थाना इटवा बनाम 01.इजहार अहमद, 02.हजी मो0 मुकीम (पूर्व सांसद डुमरियागंज), 03.जावेद मुकीम, 05. सच्चिदानंद पाण्डेय, 05.अब्दुल कलाम (एडवोकेट) व  30 - 35 अन्य पंजीकृत कर अफसर बाला को अवगत कराया गया तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...