Friday, 2 April 2021

कोविड टीकाकरण के निरीक्षण मे उपजिलाधिकारी ने केंद्रों का जांच किया

 प्रति दिन 100 वैक्सीनेशन को पूर्ण करें


डुमरियागंज ।क्षेत्र मे चल रहे वैक्सीनेशन की प्रकृया को जांचने के क्रम में आज शुक्रवार 02 अप्रैल को उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद ने कई सेंटरों की निगरानी की।सीओ के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराताल में निगरानी के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका था। जिसे प्रत्येक दिन 100  व्यक्तियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं ।साथ ही उपस्थित  आशा ,आंगनवाड़ी एवं रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि ग्राम में समस्त 45 साल से ऊपर व्यक्तियों को टीकाकरण कराएं अन्यथा क्वॉरेंटाइन भी किया जा सकता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह मे भी 60 से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नउवाडीह पर की मरम्मत का कार्य जारी था।यह केंद्र बिजली से नहीं जुड़ा था। ट्रांसफार्मर नहीं लगा हुआ था। बिजली समस्या दूर करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी को विद्युत समस्या निदान हेतु अवगत कराने को कहा।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...