Saturday, 10 April 2021

वन विभाग के विशेष प्रयास से जिले मे आया स्नैक कैचिंग किट,विषैले जीव जंतु को पकड़ने में होगी सुविधा

 राकेश दूबे सहसम्पादक

विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक रेंज
वार टीम को विषैले जंतुओं को पकड़ने हेतु प्रशिक्षित कराया गया

सिद्धार्थ नगर । जनपद के रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों को सांपों अन्य विषैले जीवो से निजात दिलाने हेतु स्नेक कैचिंग किट बाहर से विशेष प्रयास कर मगाया गया है। जनपद के सभी रेंज कार्यालयों को उपलब्ध करा कर आवश्यक निर्देश दे दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन द्वारा अपने कार्यालय पर सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियों को एक  अदद स्नेक कैचिंग किट टेलीस्कोपिक राड, एक अदद फायरप्रूफ गलब्स,  एक अदद स्विट्जरलैंड की कंपनी द्वारा बनाए गए विशेष छोटी व एक अदद बड़ी टॉर्च  जो छत्तीसगढ़ में  पैरा मिलिट्री फोर्स  को मिलती है एक अदद मेगा फोन उपलब्ध कराते हुए एक ड्रोन कैमरा क्षेत्रों के निगरानी रखने हेतु वितरण किया गया ।इस प्रकार कुल स्नेक कैचिंग टेलीस्कोपिक राड 15  ,छोटी विशेष  टॉर्च  25 व  2बड़ी विशेष टॉर्च,मेगा फ़ोन 5, फायरप्रूफ गलब्स10 की संख्या में वितरण किया गया । प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गोरखपुर स्थित अशफ़ाकउल्ला  प्राणी उद्यान में स्नेक व अन्य जीव जंतुओं के विशेषज्ञों द्वारा जनपद के प्रत्येक रेंज वार टीम को इन विषैले  जीव जंतु को पकड़ने हेतु प्रशिक्षित कराया गया है।  जो ऐसे कार्यों में दक्ष होकर इस जनपद में किसी भी इलाके में रह रहे लोगों को विषैले जीव जंतु पकड़ने में मदद करेंगे ।इसके लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रभागीय वनाधिकारी  सिद्धार्थ नगर के सीयूजी नंबर 7839435 129,उप प्रभागीय वन अधिकारी डुमरियागंज के मोबाइल नंबर 78394 34856 , व उप प्रभागीय वन अधिकारी सिद्धार्थनगर के मोबाइल नंबर 7839434855, क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज के मोबाइल नंबर 78394 34856 ,क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ मोबाइल नंबर 78394 34719, क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसी के मोबाइल नंबर 7839 4347 17 ,क्षेत्रीय वनअधिकारी खेसरहा के मोबाइल नंबर 78394 34720,क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा के मोबाइल नंबर 78394 34718 क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज के मोबाइल नंबर  7839 434716 के साथ-साथ वन विभाग के टोल फ्री नंबर 1926 पर उक्त संबंध में सूचना देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में टाइगर व लिपर्ड  को पकड़ने हेतु छोटे-छोटे पिजडे  भी मंगा कर विभागीय विशेष कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर निर्देशित कर दिया गया है।

No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...