Sunday, 11 April 2021

आग के लपटों से थर्राया इटवा क्षेत्र, घंटो बाद नहीं पहुंचा अग्नि शमन दस्ता

 राकेश दूबे सहसम्पादक 


इटवा ।रविवार 11 अप्रैल इटवा क्षेत्र के किसानों के सर पर आफत की तरह आया।कुछ किसानों ने गेहूं कटवा कर घर पहुंचा लिया परंतु अब जिसका खेत मे रह गया उसका मालिक भगवान हैं। तहसील क्षेत्र के उत्तरी पूर्व छोर मे बसे सिसवा बुजुर्ग में आग ने अपना तांडव दिखाया तो बडी संख्या मे काश्तकार सर पर हाथ रख लिए।अज्ञात कारणों से पिपरी कम्हरिया गांव के तरफ से उठे शोले ने देखते ही देखते सैंकडों बीघे का निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने अपने तरफ से भरसक कोशिश की फायर ब्रिगेड सहित जिम्मेदारों को सूचना देना चाहा परंतु मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।थोडी देर बाद 112 नं पहुंचा मगर आग के लपटों के सामने वो भी बेबस हो गए।आग से परेशान ग्रामीण खुद आग बुझाने में जुटे परन्तु काफी देर हो चुका।अब खेतों मे राख और जले हुए बाली भर बचे।सब खत्म होने के बाद  तहसीलदार और फिर फायर ब्रिगेड की गाडी आई।नुकसान होने वालों में मातादीन 40 बीघा, ऊषा देवी 25 बीघा,शिवकुमार 16 बीघा ,इंद्रासन 20 बीघा, रामानंद 20बीघा, गया प्रसाद15बीघा ,रामकीरत,शेलेश कुमार दिलीप कुमार, इंद्रजीत प्रसाद इन लोगों का 40 बीघा सहित कई अन्य किसानों का खेत आग की भेंट चढ गया।इस बारे मे एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव का नं पहुंच से बाहर बता रहा था तो तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...