बांसी।हर वर्ष आग की भयानक तांडव से जिले के सैकड़ों किसानों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पडता है ।इटवा क्षेत्र मे कहर बरपाने के बाद आग ने आज रविवार को घोसियारी बाजार मे जमकर तांडव मचाया।इससे पास के जिले संतकबीरनगर के एक गांव तक आग की लपटें पहुंच गई।आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया।अग्नि शमन दस्ता खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा है।
अज्ञात कारणों से लगी आग का कहर बन्हैती गांव के दक्षिणी सिवान से शुरू हुआ।बह रही तेज पछुआ ने संतकबीरनगर के बरउना गांव को अपने जद मे ले लिया।इसी गांव से सटा कोइल पाकर मे भी आग पहुंचकर किसानों के चेहरों पर दर्द का ठप्पा लगा दिया।घटना के तुरंत बाद कुर्थिया चौकी इंचार्ज राजेश तिवारी मय हमराहियों के साथ पहुंच कर आग बुझाने में ग्रामीणों का मदद किए।इस बीच अग्नि शमन दस्ता नहीं पहुंचा।घटना मे सौ बीघा से ऊपर जलने का अनुमान है।श्रीराम रामशंकर,राजकुमार सहित दर्जनों किसानों का फसल जला है।
No comments:
Post a Comment