राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी।आज 07 मार्च वृहस्पतिवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंगेरा पैलेस बांसी में 10 वीं और 12 हवीं की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जग प्रवेश और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने पहुंच कर बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लडकियों का शिक्षा सशक्त समाज का आधार है।सरकार ने भी बच्चियों को आगे पढने के लिए काफी योजनाएं चलाई हैं।शिक्षा से परिवार मजबूत होता है।सीओ अरुण चंद्र ने छात्राओं को नए शिक्षा सत्र की बधाई देतै हुए कहा है कि महिलाओं लडकियों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग लगातार काम कर रहा है।अगर महिलाएं जागरूक रहेंगी तो उनको उनका अधिकार मिल जाएगा।महिला पुलिस टीम के साथ बराबर भ्रमण किया जा रहा है।इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य जया मिश्रा सहित और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment