Sunday, 4 April 2021

गेंहू खरीद पर एसडीएम सख्त,नए केंद्र खोलने का दिया प्रस्ताव

 राकेश दूबे सहसम्पादक


अनुपस्थिति प्रभारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र मे गेहूं क्रय मे पारदर्शिता लाने तथा छोटे किसानों से खरीद को प्रोत्साहित करने हेतु समस्त केंद्र प्रभारियों के साथ उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने बैठक की।इस बैठक में समस्त थानों के थानाध्यक्ष तथा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज में उपस्थित रहे। बैठक में केंद्र प्रभारी लटेरा के अनुपस्थित पाए गए  जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के साथ हटाए जाने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही कहा कि भविष्य में लापरवाही पर समस्त केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तहसील डुमरियागंज में एक शिकायत कक्ष बनाया जाएगा जिसमें सभी किसान शिकायत दर्ज करेंगे उनको रसीद दी जाएगी अगर शिकायत केंद्र प्रभारी के विरुद्ध आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। केंद्रों से आस-पास के गांव सम्बद्धीकरण  किए  गए। ताकि 05 किलोमीटर से अधिक दूर किसान को न जाना पड़े। केंद्र की संख्या खोरिया रघुवीर सिंह,औराताल और भारत भारी में केंद्र बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया।प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र  हेतु एक तहसील स्तरीय अधिकारी नामित किया गया है  जो प्रत्येक दिन सत्यापन कर आख्या देगे जिसकी केंद्र पर पूर्णतया जिम्मेदारी होगी।सभी केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यदि बोरे की कमी है तो 3 दिन पूर्व बता दें अन्यथा सलिप्तता मानी जाएगी।यदि कोई किसान केंद्र पर आता है तो उसकी खरीद सत्यापन उपरांत तत्काल कर ली जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र प्रभारी अपने केंद्र से परिवहन द्वारा खरीदा गया गेहूं 2 दिन के अंदर गोदाम में भिजवा देगा अन्यथा परिवहन ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के साथ केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...