राकेश दूबे सहसम्पादक
डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत गेहूं क्रय में पारदर्शिता लाने एवं किसानों की समस्याओं के निदान के लिए तथा गेहूं के ऑनलाइन सत्यापन कराने के लिए डुमरियागंज एसडीएम ने गेहूं क्रय हेल्प डेस्क को स्थापित की है।इस हेल्प डेस्क मे 2 कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से लेकर के 5:30 बजे तक शिकायतें दर्ज करेंगे।दर्ज शिकायतों का प्राप्ति रसीद भी देंगे ।जब शिकायत निस्तारित हो जाएगी तो किसान को दूरभाष द्वारा अवगत भी कराएंगे। गेहूं क्रय के कार्यालय प्रभारी कानूनगो सदर होंगे तथा क्षेत्र के प्रभारी लेखपालों हेतु लेखपाल संघ के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव होंगे।इस हेल्प डेस्क के संपूर्ण कार्यालय प्रभारी अधिकारी तहसीलदार रहेंगे।प्रत्येक लेखपाल जिन तीन बिंदुओं पर अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगे उसमे सुनिश्चित होगा कि खतौनी के अनुसार वही कृषक हैं और किसान का हिस्सा अशं मुताबिक क्या है।व बोई गई मात्रा अशं मुताबिक क्या है। इस बारे मे लेखपाल रिपोर्ट दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे।
No comments:
Post a Comment