Saturday, 10 April 2021

संक्रमण के मद्देनजर समाज और अपने आपको बचाएं - षष्टभुजा शुक्ल तहसील अध्यक्ष ,ग्रापए

 सोहराब अली संवाददाता


बांसी। कोरोना की नई लहर से आम जन जीवन मे एक बार फिर आपाधापी का माहौल बन रहा है।ऐसे मे समाज के जागरूक और जिम्मेदार वर्ग को चाहिए कि लोगों को सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करें। पत्रकारिता सहित सामाजिक क्षेत्रों मे कार्य कर रहे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने एक वार्ता के दौरान उपरोक्त सुझाव दिया है।बाबा ने कहा कि संगठन के सभी सम्मानित बन्धुओं से अपील है कि संक्रमण बहुत तेजी से जोर पकड़ रहा है ऐसे स्थिति में आप सभी लोग गाइड लाइन का  पालन करते हुए अपने औऱ अपने पूरे परिवार को भरसक सुरक्षित रखने का प्रयास करें।इसके साथ ही सामाजिक परिवेश को देखते हुए गाइडलाइन का पालन कराएं।सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और सफाई पर विशेष ध्यान रखें। ईश्वर से मेरी कामना है कि हम सभी लोग स्वस्थ और सानन्द रहें। संगठन के लोग इस आफत मे अपने दायित्व को समझते हुए अपना कर्तव्य करें।मानवीय सभ्यता मे कई बार ऐसे खतरे आते रहे हैं परंतु समाज का जागरूक वर्ग हमेशा आगे रहकर व्यवस्थित करने मे सहयोग किया है एक बार फिर हम लोग कामयाब होंगे।कोविड का वैक्सीन जिन्होंने नहीं लगवाया जाकर लगवा लें।पहले बडे बुजुर्गों को मौका प्रदान करें इसके साथ ही शासन प्रसाशन का सहयोग करते रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...