Tuesday, 6 April 2021

भाजपा का स्थापना दिवस मित्र संघ के केंद्रीय कार्यालय पर मनाया गया

राकेश दूबे सहसम्पादक


 डुमरियागंज। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मंगलवार 06 अप्रैल को मित्र संघ के केंद्रीय कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय प्रभारी रमेशचंद्र उर्फ भोला श्रीवास्तव के संचालन मे चले इस आयोजन मे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं आदरणीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर भाजपा उदय से उत्थान की परम्परा पर बोलते हुए भोला श्रीवास्तव ने कहा भाजपा का प्रथम अवधारणा राष्ट्र है। अगर राष्ट्र है तभी कुछ संभव है।भाजपा अपने विचारों को लेकर शुरू से ही प्रतिबद्ध है।सबका साथ सबका विकास वर्तमान शासन मे हो रहा है।इस अवसर पर मित्र संघ के तमाम पदाधिकारियों ने अपना विचार रखा।इस आयोजन मे डुमरियागंज ब्लाक अध्यक्ष  राम बक्स गौतम, कार्यालय प्रभारी  रमेश चन्द्र उर्फ भोला श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक हिन्दुस्तानी मित्र संघ के सेक्टर संयोजक राकेश पाण्डेय , सूरज श्रीवास्तव , धर्मेन्द्र गौतम, पंकज गौतम सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

No comments:

जफर आलम ने गेहूं की फसल तैयार होने को लेकर लोगों को किया जागरूक

* ग्रामवासी हमेशा एलर्ट रहें, जरूरत पड़ने पर तत्काल तैयार रहें।  सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     प्रधान संगठन  ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ ...