Monday, 31 May 2021

जिले की पुलिस बल व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब व मिलावटी शराब के विरूद्ध चला 02 दिवसीय चेंकिग अभियान

  दुर्गेश मूर्तिकार


22 मामलों से 94 लीटर कच्ची शराब,179 शीशी देशी शराब व 168 शीशी नेपाली शराब सहित  23 अभियुक्त गिरफ्तार


सिद्धार्थनगर।राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी तथा अपमिश्रित शराब बिक्री, अवैध शराब बनाने वाले, अवैध शराब की भट्ठियाँ चलाने वाले, अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया ।

इसीअभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व आबकारी विभाग के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर भिन्न-भिन्न स्थानो पर छापेमारी कर कुल 22 मामलों से 94 लीटर नाजायज कच्ची शराब, 179 शीशी अवैध देशी शराब व 168 शीशी अवैध नेपाली शराब सहित कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गयी  ।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...