राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। बृहस्पतिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बालेश्वर लाल की 34 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प ।बांसी के उर्वशी हाल मे आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया गया उपस्थित मण्डल उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि रितेश वाजपेयी ने उपरोक्त अवसर पर कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए आजीवन लड़ाई लड़ने वाले महान कलमकार के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। संरक्षक राजेंद्र दूबे,सुभाष पाण्डेय, मो.इरफान बाकर वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र पाण्डेय ने भी अपने विचार रखकर कलमकारों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला गुड्डू बाबा ने की।बाबा ने कहा कि कलमकारों के प्रति संगठन गंभीरता से कार्य कर रहा है।वर्चुअल सभाा मे उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी गंवार,उमाकांत त्रिपाठी ,महामंत्री उदयभान पाठक,पतित पावन त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी,गिरजेश धर दिवेदी , लाल, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, कृपाशंकर भट्ट ,शुभम सोनी,राकेश मिश्र, पिंकू त्रिपाठी, ,रिंकू उपाध्याय,अवधेश दूबे ,शोहराब अली,अनीस सिद्दीकी,मुकेश दूबे, वृजेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज ,कौशल किशोर शुक्ल,जय गोविंद शाहू आलोक मणि, रबी कुमार, केशरी नन्दन पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी,विवेकानंद पाण्डेय, शशि प्रताप सिंह,आदि की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment