राकेश दूबे सहसम्पादक
सभी एएनम आशाओं की मानीटरिग, सहयोग एवं सूचना हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं
डुमरियागंज।तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के एएनएम के साथ उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने बैठक की। मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा उपस्थित रहे।बैठक में उपजिलाधिकारी ने निर्देश देते.हुए कहा कि सभी एएनम आशाओं की मानिटरिंग करें और आशाओं को क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करें यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो प्रशासन तत्काल अवगत कराएं ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाएं घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और जिन्हें सर्दी खांसी बुखार है ।उन्हें दवाइयां दे रही हैं एएनम आशाओं की निगरानी करते हुए स्वयं भी जो आशाएं को समस्या आ रही हैं सहयोग करते हुए दवाईया बटवाए।सभी एएनम का एक आशाओं की मानीटरिग हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जो दिन-प्रतिदिन आशाओं को सहयोग एवं सूचना दे। ताकि गांव स्तर पर सघन मानिटरिंग करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण और जहां करोना जांच तथा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं दवा संबंधी सुविधाएं मिल सकें।
No comments:
Post a Comment