Sunday, 30 May 2021

हिंदी पत्रकारिता को अधिकार व सुरक्षा की दरकार - षष्ट भुजा शुक्ल, ग्रापए ,तहसील अध्यक्ष

 सोहराब अली 


बांसी। 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाए जाने के अवसर पर  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने तहसील के सभी जर्नलिस्टों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघर्ष और संक्रमण काल मे पत्रकारों का काम भी संघर्षशील हो गया है।लोकतंत्र का आधार 04 स्तम्भों पर टिका है।उनमे चारों का महत्वपूर्ण स्थान है।देश की महत्वपूर्ण और आजादी दिलाने वाला भाषा हिंदी ही है।पत्रकार ही कल को जीवित रखता है।आज हिंदी पत्रकारिता को अधिकार के साथ सुरक्षा की आवश्यकता है।निष्पक्षता से की गई पत्रकारिता समाज मे मिसाल की तरह होता है।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...