Monday, 31 May 2021

बांसी-पनघटिया बांध का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी ने किया

 राकेश दूबे सहसम्पादक


बांसी। आज सोमवार 31-5-2021 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र द्वारा बांसी पनघटिया बांध के किनारे ग्राम भगौतापुर के निकट बांध का निरीक्षण किया । इस दौरान संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने के पूर्व क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत कर ली जाए जिससे बरसात के मौसम में नदी के उफान आने पर ग्रामीणों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...