Sunday, 30 May 2021

पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने कोरोना काल में प्रशासनिक क्षमता का उपयोग जन सुविधाओं के लिए किया

दुर्गेश मूर्तिकार


सिद्धार्थनगर। मानव को सर्वोपरि मानने के साथ जीवों के साथ अहिंसा का भाव तथागत की धरती पर चित्रकूट की भूमि से आए पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने बखूबी अंजाम दिया है। नेपाल सीमा से सटे सिद्धार्थनगर में एक तरफ अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही की आपराधिक गतिविधियों को उजागर किया तो दूसरे तरफ बरसों से गरीबी में दिन गुजारने वालों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर मानवता का मिशाल पेश किया है।विपक्षी दलों द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर की जा रही आलोचनाओं से इधर लाक डाउन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर जनपद वासियों को अविलंब सहायता पहुंचाना बड़ी सफलता है।पीआरवी टीम की लाजवाब कार्यवाही हो या साफ सफाई के मामले में त्रिलोकपुर थाने को गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान मिलने का प्रमाण पत्र । इसके साथ ही इटवा के एसएचओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव और शोहरत गढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर साड़ी,मास्क और नकदी देने की मिशाल पुलिस का नया स्वरूप जनपद वासियों के आगे पेश किया है।शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए लगातार शांति भंग के मामले अदालत के सामने पेश करना और एमबीएक्ट के तहत अनियंत्रित वाहनों पर लगाए जाने वाले शुल्क में अलग छवि बना है।शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर टिके रहना और आपरेशन नई किरण की पहल से परिवार को संयुक्त करने की पहल महत्वपूर्ण स्तंभ है।अलीगढ़ जहरीली शराब के कारण जिले मे विशेष सतर्कता बरती गई।कई कुंतल लहन व कच्ची शराब की बरामदगी और भट्ठियां तोडी गई।महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के सुरक्षा के लिए कुछ समय पहले विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन करना,एंटी रोमियो से लफंगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, थानों का आकस्मिक निरीक्षण करना हो या साफ सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से निगाह रखे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराना और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना बड़ी सफलता है।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...