Thursday, 27 May 2021

सीएम ने जिले की दौरे पर केवल कोरोना वायरस से हो रही जंग पर दिखलाई प्रतिबद्धता

 


राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर।हफ्ते भर से प्रतीक्षारत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर जिले के संभ्रांत लोगों का ध्यान लगा रहा।अपने दौरे मे 10:30 पर बुद्ध भूमि को स्पर्श करने के पश्चात तयशुदा कार्यक्रम मे शामिल हुए।इस बीच मे कोविड प्रबंधन और जोगिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर निगरानी समिति के लोंगो के साथ मुलाकात की ।पत्रकारों से वार्ता मे अपना सारा ध्यान कोविड पर ही दिए।आंकडेगत तथ्य बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे कोरोना मरीजों की संख्या मे लगातार कमी हो रही है।बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों की लापरवाही ,भ्रष्टाचार, किसानों के लिए राहत,बाढ और सुरक्षा संबंधी विषयों के इतर अस्पताल और दवा पर पूरी बात किए हैं।कार्यक्रम मे सांसद जगदंबिका पाल,कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिहं और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ,डुमरियागंज, कपिलवस्तु, शोहरतगढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ जिले  के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...