राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। कोविड 19 से सुरक्षा के लिए 31मई तक जारी लाकडाउन का प्रशासनिक शिथिलता के कारण धज्जियां उड रही है। सारी दुकाने पहली की तरह खुलती नजर आ रही है। गांव के चौराहो पर भीड फिर इकट्ठा होना शुरू हो गया है।कोरोना वायरस का प्रभाव पहले के तुलना मे कुछ कम हो गया है परन्तु खतरा अभी बरकरार है।इस बीच मे निगरानी टीमों की शिथिलता से खतरा कभी भी बढ सकता है।तहसील क्षेत्र के पथरा बाजार चौराहे पर सभी दुकाने खुली हैं।जबकि थाना नजदीक है।इसी तरह गौरा पंचपेडवा ,तिलौली बाजार, महोखवा किल किल रोड, डिडई,करमा,घोसियारी,बेलौहा बाजार,सकारपार,सेमरा,विसुनपुर,गोल्हौरा, जिगिनिहवा, जैसे चौराहों पर शासन द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का पालन बिल्कुल नही किया जा रहा है।सिर्फ बांसी नगरपालिका क्षेत्र को छोड दिया जाए तो तहसील क्षेत्र के अन्य स्थानों पर आम दुकानदारों और पब्लिक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं।दुकानों के आगे बनने वाला गोला भी कहीं नजर नहीं आया है।इससे पूर्व 13अप्रैल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने कहा था कि कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करने वालों के प्रति विधिक कार्यवाही की जाएगी।तहसील क्षेत्र के कितने लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाही की गई है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाया है फिलहाल शिथिल पडती प्रशासनिक व्यवस्था से खतरा बढने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।इस बारे मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त स्थानों का फोटो भेजिए कार्यवाही किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment