Monday, 31 May 2021

उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने ढेबरुआ पुलिस के साथ बाढ प्रभावित गांवो का किया दौरा

दुर्गश मूर्तिकार

आबकारी टीम के साथ अवैध शराब के निष्कर्षण की भी हुई जांच


शोहरतगढ़।आज दिनांक 31/5 /2021 को एसडीएम शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह ने थाना ढेबरुआ के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया।उल्लेखनीय है कि नजर गढ़वा, खैरी शीतल प्रसाद ,मटियार ,चलीऊ आवा ,बाला नगर ,टिकरिया ,इटहिया आदि स्थानों पर हर वर्ष बाढ के कारण काफी नुकसान होता है।उपरोक्त गांवो का भ्रमण करके कटान संबंधी समस्या पर संबंधित गांव वालों से वार्ता की गई। साथ ही आबकारी टीम के साथ इन गांव में अवैध शराब के निष्कर्षण की भी जांच की गई। गांव वाला नगर में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब एवं लहेन को नस्ट किया गया।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...