Wednesday, 30 June 2021

01 कट्टा 01कारतूस 01 मोबाइल के साथ बांसी पुलिस ने 01 को किया गिरफ्तार

 सोहराब अली


बांसी। अवैध कट्टा बरामदगी मे बांसी पुलिस को सफलता मिली है।मंगलवार दिनांक 29.06.2021 को एसआई शशांक सिंह,एसआई शेषनाथ यादव ,एसआई चंद्रशेखर पांडेय हेड कांस्टेबल प्रभाकर राज सिंह व कांस्टेबल श्यामसुंदर मौर्य को तलाशी के दौरान इरशाद उर्फ मन्टू निवासी नरकटहा के पास से एक अदद कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध रूप से बरामद किया गया  व मु0अ0सं0 116/2021 धारा 379 IPC से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बारे मे प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बतलाया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त को कट्टा,कारतूस और चोरी की मोबाइल के साथ पकडा है।थाने पर  मु0अ0सं0 155/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को कोर्ट के लिए  भेंज दिया गया है।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...