Thursday, 17 June 2021

01 कट्टा 12 बोर व 02 कारतूस 12 बोर के साथ 01 गिरफ्तार

 राकेश दूबे सहसम्पादक


आपरेशन तमंचा अभियान में त्रिलोकपुर पुलिस को मिली सफलता

 डुमरियागंज।आपरेशन तमंचा अभियान त्रिलोकपुर पुलिस ने एक सफलता अर्जित की है।आज गुरुवार 17-06-2021 को रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर मय हमराह हे0का0 रविप्रताप उपाध्याय, का0 मनोज विश्वकर्मा व का0 अंगद कुमार सिंह जो रात्रि गशत में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए परसोहन पुल के पास खड़ा है कि सूचना पर उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त  मो0 रसीद पुत्र स्व0 बाले निवासी पश्चिम टोला (बिस्कोहर) थाना त्रिलोकपुर उम्र करीब 33 वर्ष  को समय  02.10 बजे एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...