Thursday, 10 June 2021

02 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला,जनहित में लिया गया फैसला

दुर्गश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर।दिनांक 10-06-2021को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर  द्वारा 02 उप निरीक्षकों नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दूसरी जगह पर तबादला किया गया है।इनमे राजेश तिवारी को प्रभारी चौकी सकारपार थाना खेसरहा से उठाकर प्रभारी आई आर जी एस मे और सतीश कुमार सिंह को थाना मोहाना से तबादला करके प्रभारी चौकी सकारपार भेज दिया गया है।पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित में फैंसला लिया गया है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...