दुर्गश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर।दिनांक 10-06-2021को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा 02 उप निरीक्षकों नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दूसरी जगह पर तबादला किया गया है।इनमे राजेश तिवारी को प्रभारी चौकी सकारपार थाना खेसरहा से उठाकर प्रभारी आई आर जी एस मे और सतीश कुमार सिंह को थाना मोहाना से तबादला करके प्रभारी चौकी सकारपार भेज दिया गया है।पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित में फैंसला लिया गया है।
No comments:
Post a Comment