राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर। जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने दूसरे हफ्ते मे 01 दर्जन पुलिस कर्मियों को इधर से उथर तबादला किया है ।इनमे एसआई यशवंत सिंह को पुलिस लाइन से बदलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक बनाया गया है।अरुण कुमार त्रिपाठी को सिविल लाइन से अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे वाचक पद पर तैनात किया गया है।दुर्गा प्रसाद को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।हवलदार सुरेंद्र प्रताप सिंह को लोटन से बांसी और हवलदार सुरजीत निषाद को कपिलवस्तु से लोटन हवलदार त्रिपुरारी उपाध्याय को खेसरहा थाने से सिविल लाइंस हवलदार करुणेश यादव को खेसरहा से सिविल लाइन,सिपाही तारकनाथ मौर्य को चिल्हिया से शोहरतगढ़,सिपाही राजन सिंह को डुमरियागंज से सिद्धार्थनगर,सिपाही रमेश यादव को जोगिया से एसओजी स्वाट टीम,सिपाही अवनीश कुमार सिंह को बांसी से एसओजी स्वाट टीम,सिपाहीअखिलेश यादव को स्वाट टीम से बांसी भेंजा गया है।13-06-2021 को शाम 08:33 पर जारी सूचना के अनुसार जनहित मे फैंसला लिया गया है।
No comments:
Post a Comment