राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर। दिनांक 26-06-2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा जिले के थानों से उपनिरीक्षकों के साथ हवलदारों व सिपाहियों का तबादला किया गया है।इनमे एसआई मनोज कुमार को सदर थाने से सूचना सेल, राजेश कुमार को खेसरहा से शोहरतगढ़ थाना व उपेंद्र राय को चिल्हिया से खेसरहा थाना भेंजा गया है।मुख्य आरक्षी में सुदामा यादव को सिविल लाइन से खेसरहा थाना,जितेंद्र सिंह को इटवा से डुमरियागंज, विकास सिंह को खेसरहा से डुमरियागंज ,राकेश पासवान को उस्का बाजार से ढेबरुआ, अवध नरेश सिंह को ढेबरुआ(पैरोकार)से पथरा बाजार (पैरोकार), हरिकेश यादव को ढेबरुआ से बांसी व कमाल अहमद भवानीगंज से जोगिया उदयपुर भेंजा गया है।सिपाहियों मे- विरेंद्र यादव चिल्हिया यूपी-112 से सदर थाने पर ,पवन मौर्य को जोगिया से त्रिलोकपुर ,इंद्रजीत मौर्य को थाना सिद्धार्थनगर सीसीटीएनएस से बदलकर पथरा बाजार सीसीटीएनएस पथरा बाजार और महिला आरक्षी शोभा भारती को लोटन थाना से चिल्हिया व अम्बिका को महिला थाना से बदलकर सदर मे तैनाती दी गई है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार जनपद मे स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए जनहित मे तबादला किया गया है।
No comments:
Post a Comment