राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर।दिनांक 10-06-2021को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा 02 उप निरीक्षकों नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दूसरी जगह पर तबादला किया गया है।।इनमे उपनिरीक्षक रणंजय सिंह को शोहरतगढ़ थाने से प्रभारी चौकी कुर्थिया पर तैनात किया गया है।हरिओम कुशवाहा को प्रभारी चौकी कुर्थिया से थाना शोहरतगढ़ और दीपक कुमारतिवारी को सिद्धार्थनगर थाने से पीआरओ सेल मे भेंजा गया है।गुरूवार को लगातार तीन बार निरीक्षकों उपनिरीक्षकों ,का तबादला किया गया है।
पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित में फैंसला लिया गया है।
No comments:
Post a Comment