राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी।आज शनिवार 12-06-2021 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने बांसी तहसील क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विकासखंड मिठवल के बरगदवा विकासखंड खेसरहा के नासिरगंज तथा विकासखंड बांसी के बस्ठा और आमा माफी गांव में शनिवार को मतदान चल रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने बरगदवा केंद्र का निरीक्षण किया वहां मतदान कर्मियों को और मतदान करने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment