Thursday, 3 June 2021

बीज की दुकानों पर पडा उपजिलाधिकारी का छापा,05 दुकानदारों को दिया गया नोटिस


राकेश दूबे सहसम्पादक

डुमरियागंज। मनमाने रेट सहित अप्रमाणिक बीजों का कारोबार कर रहे कारोबारियों पर प्रशासन की निगाह पड गई है।उडीसा ,बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे प्रदेशों के धान का बीज हर बीज के दुकान पर उपलब्ध है।रेट की बात की जाए तो दुकानदार की कृपा पर है कि क्या रेट मांग ले।बिना किसी हिसाब किताब के इन दुकानों का जांच जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर तहसील डुमरियागज मे उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद और बीज निरीक्षण ने नगर पचायत मे बीज  दुकान कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर शाहीद की दुकान का निरीक्षण किया ।मौके पर सैम्पलिग कराई गयी।नमूना गलत पाए जाने पर जुर्माना लगाने के साथ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।साथ मे जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।कुल 17 दुकानों पर छापे डाले गए।07 के नमूने लिए गए।05 लोगों को नोटिस दी गई।छापे मे  अन्दुआ खाद भण्डार,भडरिया,मिश्रा खाद भण्डार चौखडा,नेशनल बीज भण्डार डुमरियागज,किसान खाद भण्डार डुमरियागज ,हिन्द बीज भण्डार डुमरियागज का भी निरीक्षण किया गया।नमूने मे कृषि सेवा केंद्र डुमरियागंज,अनुज बीज भण्डार जनता,जनता ,नेशनल, राजकीय बीज भंडार भनवापुर का नमूना लिया गया।कई दर्जन दुकानों का संचालन क्षेत्र मे हो रहा है।इन दुकानों को नोटिस जारी करते हुए कठोर कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम ने दिया ।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...