राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। आज सोमवार 07-06-2021को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा, तिलौली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पर 18 प्लस के लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है।कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि 18 प्लस के लोग अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराएं। जिससे टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत सफल किया जा सके।उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के लिए शुरुआत मे काफी कम संख्या थी।उपजिलाधिकारी जग प्रवेश और सीओ अरूण चंद्र के द्वारा क्षेत्र के कई स्थानों पर जाकर लोगों को टीके से जुडी नासमझी को दूर किया गया।परिणामस्वरूप वर्तमान मे संख्या में वृद्धि हुई परंतु अभी भी पूरी तेजी नहीं हुई।इसके लिए उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही बचाव है।महामारी का प्रभाव कम हुआ है परंतु खत्म नहीं हुआ है।इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के कारण सभी लोग टीकाकरण करा लें।
No comments:
Post a Comment