Friday, 11 June 2021

25 दिसंबर 2020 से लेकर नये ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण तक ग्राम निधि प्रथम से आहरित धनराशि मे हुई घोर अनियमितता की शिकायत मुख्य सचिव से

 युवा सपा नेता कालीशंकर ने  उठाया मुद्दा, मांगी गई सूची

राकेश दूबे सहसम्पादक


चौरी-चौरा। नए प्रधानों के शपथ ग्रहण करने के पश्चात शासन द्वारा न्युक्त नामित प्रशासन द्वारा किए गए अनियमितता सामने आ रहा है।इस बारे मे चौरी चौरा विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता कालीशंकर ने कहा कि विधान सभा के बहुत सारे ग्राम प्रधानों के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह से वार्ता कर नये ग्रामप्रधानों की माँगो को उठाया और जाँच की मांग किया। पंचायत चुनाव के पूर्व सरकार द्वारा नामित.प्रशासकों के कार्यकाल दिनांक 25 दिसंबर 2020 से लेकर नये ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण तक ग्रामनिधि प्रथम से आहरित धनराशि में घोर अनियमित्ता हुई है जिसकी हमने जाँच की जोरदार माँग किया है जिस पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज  मनोज कुमार सिंह ने  कहा कि जिन ग्राम पंचायतो की जाँच करनी है उसकी हमे सूची दे दीजिये हम जाँच करा देंगे। चल रहे अतिरिक्त वसूली से संबंधित विषयों के तहत गया कि पूछा कि क्यों ग्रामप्रधानों से उनका डिजिटल सिगनेचर बनवाने हेतु 1800 से  2500 रूपया तक लिया जा रहा है जब की ये पैसा सरकार को देना चाहिए तो उन्होंने स्पष्ट बताया की डिजिटल सिग्नेचर हेतु रुपया 1500 है जिसे ग्राम प्रधान पंचायत से प्रशासनिक व्यय मद से क्लेम कर सकते है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...