Monday, 28 June 2021

50,000 आबादी का पीएससी डाक्टर विहीन

 राकेश दूबे सहसम्पादक


चौरी चौरा।कोरोना महामारी से अभी तक जूझ रहे जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर क्या कुछ दिया गया इसका उदाहरण स्थानीय  विधानसभा स्थित पीएचसी राजी जगदीश पुर है।लगभग 50,000 हजार आबादी के लिए बनाए गए अस्पताल मे विगत 6 महीने से डॉक्टर नहीं है।   यहां पर मात्र एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय कार्यरत हैं स्थिति है कि यहां पर कोई स्वीपर भी नहीं है।इस विषय मे सपा के युवा नेता व पूर्व निदेशक उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक ने कहा कि मै खुद जाकर देखा हूं।सरकारी व्यवस्था बिल्कुल पंगु हो गई है।कोरोना से लड रहे लोगों को चिकित्सा सहायता मिलना चाहिए।इसके लिए हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उपजिलाधिकारी चौरी चौरा से वार्ता कर जनहित में  मांग किया की यहां पर एक चिकित्सक नियुक्त करें और यदि कोई चिकित्सक नियुक्त हो और वह नहीं आ रहा है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई करें ।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...