Wednesday, 2 June 2021

एसडीएम डुमरियागंज ने सीएचसी बेंवा के लेखा पटल, कंट्रोलरूम का सघनता से किया निरीक्षण

 राकेश दूबे सहसम्पादक

15 जून तक सभी भुगतान नहीं हुए सेवा समाप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी


डुमरियागंज।उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा के लेखा पटल,कन्ट्रोलरूम आदि का निरीक्षण किया गया।मौके पर अधीक्षक बेवा,क्षेत्रधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के क्रम मे जानकारी मिला कि आंकिक तथा आंकिक कंप्यूटर ऑपरेटर बैम  की मिलीभगत से आशा, एनम तथा जेएसवाई आदि का भुगतान कई महीनों से लंबित है। जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल गिरता है ऐसी परिस्थिति में आंकिक और बैम को चेतावनी दी गई कि यदि 15 जून के अंदर सभी भुगतान नहीं हुए तो शिकायत के आधार पर सेवा समाप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जानबूझकर बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर भुगतान में विलंब करते हैं ताकि भ्रष्टाचार किया जा सके। ऐसी परिस्थिति में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है कि और भी व्यक्ति जो उत्तरदायी हैं। उनके सेवा समाप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय एवं भुगतान रोकना अपराध की श्रेणी मे आता है। अत: अपराधिक कृत्य मानते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कतिपय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा सहित स्वास्थ्य विभाग की शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है जो दोषी है, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा आशा व स्वास्थ्यकर्मियो का भुगतान अनावश्यक रोकना दंडनीय अपराध है। अतः उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...