दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर ।आज 03- 06 -2021 को पुलिस कार्यालय सिद्धार्थनगर में जनपद के विभिन्न थानों व पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा एडिशनल एसपी सुरेश चंद रावत ने किया।समीक्षा संबंधित विभाग के अभियंताओं के साथ की गई lइस दौरान बताया गया कि कुल 16 थानों में व पुलिस लाइन में निर्माण कार्य चल रहे हैं l सभी थानों में 1-1 विवेचना कक्ष व 24 से 48 व्यक्तियों हेतु हॉस्टल का निर्माण हो रहा है l लगभग 70 % कार्य पूर्ण हो चुका है l निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है l शासन द्वारा संपूर्ण धनराशि प्रदान की जा चुकी है l निर्धारित समय सीमा अक्टूबर 2021 तक सभी 16 थानों में प्रचलित उपरोक्त निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समस्त को निर्देशित किया गया l पुलिस आवास निगम द्वारा थाना इटवा में कराए जा रहे प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों का निर्माण कार्य भी अक्टूबर 2021 तक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l
No comments:
Post a Comment