Saturday, 12 June 2021

जमकर उडी शनिवार के लाकडाउन की धज्जियां


 राकेश दूबे सहसम्पादक

बांसी।सरकार द्वारा थोडी ढील देते ही नियमों को तार- तार करने का क्रम जारी है।इस बीच मे जिम्मेदार खुद नियमों को तोडऩे मे मुल्तबा नजर आए।

शनिवार को जारी लाकडाउन का असर बांसी कस्बे को छोडकर कहीं नजर नहीं आया।पथरा चौराहे पर सभी दुकानें खुली रही तो दुकानदार बिना मास्क के सामान देते दिखाई पडे।एक दो से सेनेटाइजिंग के विषय मे पूछने पर जबाब मिला कि वो क्या होता है।इसी तरह मिठवल मे दुकानें हमेशा की तरह खुली रहीं महोखवा किल-किल, गौरापंचपेडवा , बहादुरगंज,गोल्हौरा, जिगिनिहवा,ए गोनहा,गोहर,सिगडिया,सकारपार आदि जगह शनिवार लाकडाउन का कोई असर नजर नहीं आया।इसी तरह तेलौरा बेलौहा बाजार आदि जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल कहीं दिखलाई नही पडा।ये हाल मुख्य चौराहे का है जबकि गांवो मे पूरी तरह नियमो को तोडा गया है।कोरोना से संबंधित बीमारी का निदान अभी हो नहीं सका है।थर्ड बेब का कहर कहीं कहीं शुरू भी हो गया बावजूद बरती जा रही लापरवाही भारी पड सकता है।जिम्मेदारों द्वारा की जा रही अनदेखी से प्रोटोकॉल तोडऩे वाले मनबढों का हिम्मत बढता है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...