Tuesday, 15 June 2021

एंटीजन टेस्ट किट की काला बाजारी करते संविदा कर्मचारी गिरफ्तार

 राकेश दूबे सहसम्पादक

23 लाख रुपये की कालाबाजारी पर रंगे हाथ एस0ओ0जी0 टीम ने पकडा


सिद्धार्थनगर।कोरोना महामारी से संबंधित दवाओं की कालाबाजारी मे कुछ चिकित्सा कर्मियों की भूमिका अब जगजाहिर हो गया है।फ्रंट वर्कर ,वारियर्स आदि उपाधियों से नवाजे गए इन कर्मियों मे कुछ लोग कालाबाजारी मे शामिल हैं।इसी के मद्देनजर कल दिनांक 14-06-2021 को पुलिस विभाग को अपने सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अवैध तरीके से सरकारी एंटीजन किट को कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेचा जा रहा है। इस सूचना पर प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही के क्रम में चेकिंग और दबिश दी गई जिसमें चार अभियुक्त शिव शकर चौधरी, विनोद कुमार त्रिपाठी, मुख्तार अली, ओमकार त्रिपाठी गिरफ्तार किए गए एवं उनके कब्जे से दो हजार एंटीजन की भी बरामद हुआ पूछताछ के दौरान मुल्जिमों ने बताया कि हम लोगों द्वारा इन किटों को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता एवं डिमांड के अनुसार बेचते हैं और इससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते हैं उक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है | बरामदगी में  40-40 पैकेट कुल 2000 एंटीजन टेस्ट किट कीमत लगभग तेईस लाख ( 23,00,000 ) रुपए का किट मिला है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विकाश कश्यप, उप-जिलाधिकारी सदर, राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी,

डा 0 अविनाश चौधरी, चिकित्साधिकारी सीएचसी0 उसका बाजार, उ 0 नि 0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी, एस0ओ0जी0 

हे 0 का 0 आनन्द प्रकाश यादव एस0ओजी टीम, हे 0 का 0 राजीव शुक्ला एस0ओजी टीम, का 0 पवन तिवारी एस0ओजी टीम, का 0 विरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओजी टीम, का 0 मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओजी टीम, शामिल रहे।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...