माता प्रसाद पाण्डेय, संवाददाता हिन्दी दैनिक उमेश वाणी
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री वृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संस्कृत परिषद (UPMSSP ) के स्कूलों को इस शैक्षिक सत्र से ही नि:शुल्क किताबें दी जाएंगी। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि वे अपने क्षेत्र में स्कूलों की छात्र संख्या के आंकलन के मुताबिक पाठ्य पुस्तकों का क्रयादेश प्रकाशकों से कर लें।राज्य सरकार ने इसी वर्ष अप्रैल में संस्कृत परिषद के स्कूलों को भी नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक का लाभ देने का निर्णय लिया था। सरकार प्रदेश के सरकारी व मान्यताप्राप्त प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के लगभग 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें देती है।
No comments:
Post a Comment