Monday, 28 June 2021

सीओ बांसी द्वारा खैसरहा थाने पर की गई गोष्ठी, संबंधित को दिया गया दिशा -निर्देश

 सोहराब अली

  बांसी। अरुण चन्द  क्षेत्राधिकारी बाँसी  द्धारा आज दिनांक 27.06.2021 को थाना खेसरहा पर रवीन्द्र कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक खेसरहा की उपस्तिथि मे  सभी उपनिरीक्षकगण व चौकी इंचार्ज साकारपार व कुर्थिया  व सभी वीट पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण के साथ गोष्टी की गयी  । क्षेत्राधिकारी ने वीट पुलिसिग के सम्वध मे अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर


जोन गोरखपुर द्धारा दिये गये निर्देश रोस्टर के अनुसार कहा गया कि बीट मे बीट कर्मचारी की रवानगी के साथ सी-प्लान एप्प के सम्बध मे,आपरेशन तमंचा अभियान के सम्बध मे ,एच.एस.निगरानी ,सक्रिय अपराधियो का निगरानी ,सम्पति से सम्बधित 10 साला अपराधियो का सत्यापन ,107/116 सीआरपीसी निरोधात्मक कार्य़वाही ,प्रार्थना पत्रो को गुणवत्तापूर्ण  जाचकर निस्तारण ,लम्बित विवेचनाओ को यथाशीघ्र निस्तारण के सम्वध मे ,छोटी से छोटी घटना की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने के सम्बध ,व अपने अपने क्षेत्र मे घुमन्तू व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखने के सम्बध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...