Saturday, 19 June 2021

निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री से लगाया गुहार

 राकेश दूबे सहसम्पादक

आत्महत्या के कगार पर पहुंचने को हुए मजबूर

सिद्धार्थनगर। जिले के बडी तादाद मे बच्चों को शिक्षा देकर राष्ट्र के मुख्य धारणा मे जोडने वाले निजी विद्यालयों के प्रबंधक और शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।कोरोना संकट के कारण उपजी परिस्थितियों मे इन गुरूओं के जीवन का ताना बाना छिन्न भिन्न हो गया है।इस विषय मे राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.गोस्वामी गौरव भारती ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आर्थिक तंगी के मद्देनजर विचार कर के ठोस कदम उठाने की गुहार लगायी है।

अपने पत्र मे लिखा कि विगत दो साल से सरकार ने समाज के हर वर्गों पर ध्यान देते हुए उनको सहयोग दिया है परन्तु देश के कर्णधारों को सुयोग्य नागरिक बनाने मे लगे निजी शिक्षकों के प्रति सरकार ने मुंह मोंड लिया है।पहले से ही कम आय मे जीवन गुजार रहे है इन शिक्षकों के परिवार का गुजारा कैसे हो रहा है सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।उधर बैंकों से लोन लेकर स्कूल और बसें खरीद चुके प्रबंधकों का कमर टूट चुका है।बैंक से कटने वाली आरसी प्रबंधकों का नीद और चैन दोनो उडा दे रही है।इस बारे मे गोस्वामी जी ने कहा सरकार का कर्तव्य है कि समाज के हर वर्ग पर ध्यान दे।समाज का वो तबका जो राष्ट्र निर्वाण और राष्ट्र निर्माण के सतत अवधारणा मे जी जान से लगा था आज खानाबदोशों का जीवन जीने को मजबूर हो रहा है।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...