Sunday, 20 June 2021

बाढ का हाहाकार, बांध बांधने के नाम पर हो रहा है खानापूर्ति

 राकेश दूबे सहसम्पादक


चौरी चौरा।नेपाल मे हुए मूसलाधार बारिश और नदियों मे आए तेज उफान का असर सीमावर्ती जिलों मे नजर आ रहा है। बांध निर्माण के नाम से उन्मुक्त भाव से आवंटित हुए धन का लूट खसोट की बात बाधों की स्थिति देखकर लगाया जा सकता है। विधानसभा के कछार क्षेत्र में नदियों के बढ़ रहे जलस्तर और बरसात से जर्जर बंधों की स्थिति का आज समाजवादी पार्टी के युवा नेता कालीशंकर ने मौके पर जायजा लिया।मौके पर स्थिति काफी गंभीर है और नदी द्वारा हो रही कटान से लोग काफी भयभीत हैं।इस बारे मे सपा नेता ने कहा कि मेरे द्वारा कई महीनों से कछार वासियों के लिए बंधे को सुधारने का मांग कई बार किया गया। आवाज उठाने के बावजूद केवल शासन प्रशासन द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है कटान पर बोरों में मिट्टी भरकर के नदियों में डाला जा रहा है जबकि बालू डालने का प्रावधान है।इससे स्थानीय  ग्रामीण बहुत नाराज हैं।आश्चर्य की.बात है कि  स्थानीय जनप्रतिनिधि नदारद हैं। तथा बंधे को बांधने मे किए जा रहे कार्यों मे  भ्रष्टाचार चरम पर है ।

इस दौरान जयरामकोल बंधे पर आज पुनः दौरे के समय पाया गया कि केवल लीपा- पोती किया गया है ।जबकि यहां 3 सौ पचास करोड़ रुपए डेढ़ सौ मीटर बंदे के लिए दिया गया है । इस भ्रष्टाचार की जांच की मांग करवाने के साथ बंधो के पुख्ता मरम्मत की मांग के लिए हम आवाज उठाएंगे।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...