राकेश दूबे सहसम्पादक
राजस्व टीम गठित कर सीमांकन के साथ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
डुमरियागंज । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोखरा कानूनगो का तालाब का पट्टा हो गया था। पट्टेदार ने अतिक्रमण करके ग्राम भटगवा, ग्राम पोखरा काजी की सीमा पर स्थित ताल को अपने में मिला लिया। साथ ही जिस रजवाहे से पानी जाता था! उसको भी जाली लगाकर बंद कर दिया ।इससे तीनों गांव के डूबने का खतरा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने मौके का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय मौके पर ग्राम सिसई तथा ग्राम पोखरा काजी के पुल पर लगी जाली को हटवाया। स्पष्ट तौर पर अतिक्रमण मानते हुए।राजस्व टीम गठित करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया । इसके साथ ही पट्टे की सीमा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। यदि सीमा सुरक्षित करना संभव ना हो तो पट्टा निरस्त करने हेतु जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया ।
No comments:
Post a Comment