Saturday, 26 June 2021

कडी सुरक्षा के बीच चप्पे - चप्पे पर था पुलिस का पहरा

 राकेश दूबे सहसम्पादक


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भरे गए नांमाकन

सिद्धार्थनगर । 26 जून 2021 को जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में शान्तिपूर्ण तरीके से नामांकन किया गया। व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु जिलाधिकारी न्यायालय, कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में बनाये गये नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी  दीपक मीणा को भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शीतल सिंह पत्नी उपेन्द्र प्रताप सिंह 02 सेट तथा सपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती पूजा यादव पत्नी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।शीतल सिंह ने अपना  नामांकन कक्ष मे जिलाध्यक्ष गोविंद माधव व दो प्रस्तावों सहित व पूजा यादव ने जिलाध्यक्ष लाल जी यादव व दो प्रस्तावकों के साथ डीएम को सौंपा।सुरक्षा का आलम ये रहा कि सनई से रास्ते को डाइवर्ट कर दिया गया तो उधर पेट्रोल पंप के पास रोक दिया गया था।न्यूज कवर करने गए पत्रकारों मीडिया गैलरी मे इकठ्ठा कर दिया गया।इस दौरान रेलवे क्रासिंग के पास लम्बा जाम लगा रहा।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...