राकेश दूबे सहसम्पादक
चौरी-चौरा । विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत से जनता जूझ रही है कानों मे तेल डाले एअरकंडीशनर कमरे मे बैठे जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र और शिकायत पत्रों को रखने के लिए आफिस मे कई आलमारियां पडी हैं।
इसके लिए विधानसभा क्षेत्र मे खराब पडे हैंडपंपो को ठीक कराने का भरोसा सपा के युवा नेता कालीशंकर ने दिया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे वर्षो से ख़राब पड़े सरकारी हैंडपंपों को ठीक कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इंद्रजीत सिंह से वार्ता कर अविलंब ठीक कराने की माँग किया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की मैं इस सन्दर्भ में सम्बंधित को आदेशित कर देता हूँ ।
इस बीच सरदारनगर व ब्रम्हपुर विकास खंडो के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे ग्रामीणों के तरफ से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि उनके गांव का सरकारी हैंडपंप वर्षो से ख़राब है ।जिससे उन्हें स्वच्छ जल प्राप्त करने में असुविधा हो रही है तथा उनके द्वारा सम्बंधित अधिकारियो से इसकी कई बार शिकायत करने पर भी हैंडपंपों को ठीक नहीं कराया गया। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील है कि अगर सरकारी हैंड पंप खराब है तो मेरे नं 8009794999 और 7310150150 पर अविलंब बताएं।
No comments:
Post a Comment