दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर बांसी।कई करोड का सालीना बजट उठाने वाला आदर्श नगर पालिका नागरिकों सहित आगंतुकों को नि:शुल्क पानी नहीं उपलब्ध करा सका है।अगर है तो जल निगम द्वारा लगाए गए नल जिसमे से अधिकतर नलों से बदबूदार जल निकल रहा है।यूं तो द्वारा पानी की सप्लाई किया जा रहा है परंतु उसका प्रयोग घरों के अंदर हो रहा है।जून के इस चिलचिलाती धूप में बाहर से आने जाने वाले राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था के नाम पर होटल हैं। एकमात्र शीतल जल की व्यवस्था रोडपरिसर के अंदर 05 वर्ष पहले बना था।सौर उर्जा द्वारा चल रहे शीतल पेय जल बनने के कुछ ही दिनों बाद बंद हुआ तो अभी तक बंद है।इस बारे मे अशोक नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि द्वारा कई लिखित व मौखिक अनुरोध किया गया है ।परंतु जिम्मेदार एअरकंडीशनर कमरे मे बैठे रहे।तहसील सहित ब्लाक ,थाना,कोतवाली, डिग्री कालेज, कालेज सहित जिला मुख्यालय,गोरखपुर, बस्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने के लिए टर्निंग प्वाइंट बने.बांसी कस्बे मे प्याऊ न होने से व्यवस्था का पोल खोल रहा है ।स्थानीय कस्बा में सामाजिक संगठन चलाने वाले रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीराम मूर्तिकार उर्फ रेल बाबा द्वारा कुछ साल पहले जून महीने में रोडवेज पर नि: शुल्क शीतल जल पिलाने की व्यवस्था किए थे।नगर पालिका के ही कुछ नौजवानों द्वारा निजी खर्चे पर ठंडा पानी पिलाया जाता रहा है।
No comments:
Post a Comment