डुमरियागंज खंड का योजना बैठक सम्पन्न
राकेश दूबे सहसम्पादक
खोरिया रघुवीर सिंह गांव मे हुई बैठक मे विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति जी के अलावा जिला समरसता प्रमुख व डुमरियागंज के पालक अधिकारी बनाए गए राजकुमार भी उपस्थित रहे।परिचय के बाद विभाग कार्यवाह ने आगामी 01जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक शाखा स्तर पर प्रयावरण पखवारा के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण के साथ भूमि सुपोषण अभियान के बारे मे बताया।शाखाओं की योजना बैठक के साथ सहभोज के लिए 10 जुलाई से 20 जुलाई तक तय करना और गुरुपूजन के स्थान एवं पूजकों मे वृद्धि करने की बात रखा।कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए मंथन किया गया।बिंदु दर बिंदु संघ के द्वारा साल मे आयोजित सभी कार्यक्रमों की तय करने के साथ संघ द्वारा संचालित वर्तमान शाखाओं के बारे मे कहा।जिला सयरसता प्रमुख राजकुमार जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से अपने शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण कर रहा है व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण हो रहा है संघ की शाखा के माध्यम से समाज के भेदभाव को मिटाना समाज में समरसता लाना भारतवर्ष को शक्तिशाली करना और मां भारती को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाना यह संघ का लक्ष्य है।इस बैठक मे राकेश जी खंडकार्यवाह, अनुराग मंडल कार्यवाह,सोनू सिंह मंडल कार्यवाह के साथ कई मंडल कार्यवाह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment